जुमे की नमाज के मद्देनजर डीएम एसपी ने सड़क पर उतर किया फ्लैग मार्च, कड़ी निगरानी के बीच कल होगा जुमे की नमाज
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- कानपुर और प्रयागराज में हुए दंगों के मद्देनजर जुमे की नमाज से पहले पूरे प्रदेश में हाई अलर्ट किया गया है। जुमे की नमाज से पहले महाराजगंज जनपद में भी सुरक्षा को लेकर प्रशासन सतर्क है। आज डीएम व एसपी ने खुद सड़क पर उतरकर फ्लैग मार्च कर शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। जिले में कहीं पर भी तनाव के हालात नहीं रहे इसको लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है और जनपद के समस्त थानों में धर्म गुरुओं के साथ बैठक भी की जा रही है ।वहीं फुट पेट्रोलिंग कर रहे जिलाधिकारी डॉक्टर सत्येंद्र कुमार ने बताया कि शासन के निर्देश पर जनपद के जितने भी संवेदनशील एरिया हैं उनको चिन्हित किया गया है । सोशल मीडिया पर पूरी तरह से ध्यान दिया जा रहा है और जनपद में जितने भी संवेदनशील स्थल हैं। वहां पर पुलिस के द्वारा फुट पेट्रोलिंग की जा रही है पूरे जनपद में सेक्टर प्रणाली लागू कर दिया गया है। जिससे कल जनपद में सेक्टर अधिकारी पुलिस कर्मियों के साथ क्षेत्र में भ्रमणशील रहेंगे और कानून व्यवस्था का जायजा लेते रहेंगे । प्रशासन और पुलिस पूरी तरह से तैयार है और सतर्क दृष्टि बनाए रखा गया है जिससे जुमे की नमाज के बाद किसी तरह की कोई भी अप्रिय घटना ना हो सके।
यह भी पढ़ें : बारिश व ओलावृष्टि से नुकसान पर प्रशासन अलर्ट,टोल फ्री नम्बर पर मुआवजे के आवेदन की अपील